गाजीपुर। गंगा पार गंगा पुल के रास्ते पर प्रायः जाम से डीएम एमपी सिंह तथा पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह बेहद खफा हैं। राइफल क्लब में बुधवार की शाम क्राइम मीटिंग में इस बात का अंदाजा लगा। उन्होंने इसके लिए एसएचओ सुहवल बिंद कुमार की ठीक से क्लास ली। साथ ही चेताए कि इसके लिए वह आवश्यक कदम उठाएं। ऐसी शिकायतें आइंदा नहीं मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें–पूर्व प्रधान के भतीजे पर चली गोली
करीब तीन घंटे चली इस मीटिंग में पुलिस कप्तान का फोकस टॉप टेन अपराधियों और पास्को एक्ट में वांटेड अभियुक्तों की धर पकड़ के साथ ही गुंडा एक्ट, विवादों में निरोधात्मक कार्रवाई वगैरह पर था। उन्होंने थानेवार अपराध और कार्रवाई की समीक्षा की।
क्राइम मीटिंग में अधिकारी द्वय ने सख्त निर्देश दिया कि कानून- व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बख्शा जाए। मुकदमे की प्रभावी ढंग से पैरवी हो। थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। गरीब, असहाय, आशक्त व महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता दें। उनकी समस्याओं के निराकरण प्राथमिकता दी जाए। लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण की जाए।

इस मौके पर आगामी त्योहार के दृष्टिगत भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में दोनों एएसपी सहित सभी सीओ, एसपीओ आदि भी मौजूद रहे।