गाजीपुर। पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह की तबादला एक्सप्रेस अब डिप्टी एसपी स्तर के अफसरों तक आ पहुंची है। बुधवार की रात तीन सर्किल ऑफिसर इधर से उधर किए गए। साथ ही एसओ सादात भी हटाए गए।
यह भी पढ़ें—युवा सपाई खोले मुंह
सीओ सैदपुर महिपाल पाठक को जिले के पूर्वोत्तर हिस्से की सर्किल कासिमाबाद भेजा गया है। इनकी यह तैनाती महमूद अली की जगह हुई है, जिन्हें पश्चिमोत्तर हिस्से की भुड़कुड़ा सर्किल की कमान सौंपी गई है। सीओ भुड़कु़ड़ा रहे राजीव द्विवेदी को सैदपुर सर्किल का चार्ज मिला है।

उधर एसओ सादात आगम दास को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है। इनकी जगह कोतवाली भुड़कुड़ा के एसएसआई सूर्य प्रकाश मिश्र की तैनाती हुई है। इसी क्रम में खानपुर थाने के एसआई नागेंद्र उपाध्याय कोतवाली भुड़कुड़ा स्थानांतरित हुए हैं।